IC57 - अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 3 Of 46
Go to:
"जोरदार धमाके के साथ अचानक प्रबल रुप से फटना विस्फोट कहलाता है।"
अंतःस्फोट का मतलब है बाह्रा दबाव के कारण अंदर की तरफ फूटना या गिर पड़ना।
किसी आतंकवादी गतिविघि से तात्पर्य है (इस अपवर्जन के उद्देश्य से) कोई ऐसा कृत्य या कृत्यों की शृंखला, जिसमें किसी एकल व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह / हों द्वारा की जाने वाली हिंसा और / या उसकी धमकी शामिल है किंतु वह बल प्रयोग तक सीमित नहीं है, चाहे वह अकेले या किसी संगठन (नों) या सरकारों या गैरकानूनी संगठनों की ओर से की जा रही हो जिसे अवैध गतिविधियां (रोकथाम) संशोधन अधिनियम, 2008 या किसी अन्य संबंधित या लागू राष्ट्रिय या राज्य विधि के अंतर्गत प्रतिपादित किया गया हो, देश में फिलहाल लागू अवैध एवं आतंकवादी गतिविधियों का सामना करने के लिए, जो राजनीतिक, धार्मिक, वैचारिक या इसी तरह के उद्देश्यों के लिए जिसमें किसी सरकार को प्रभावित करने और / या ऐसे उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु जनता या जनता के किसी हिस्से में भय पैदा करना हो।
किसी आतंकवादी गतिविघि से तात्पर्य है (इस अपवर्जन के उद्देश्य से) कोई ऐसा कृत्य या कृत्यों की शृंखला, जिसमें किसी एकल व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह/हों द्वारा की जाने वाली हिंसा और/या उसकी धमकी शामिल है किंतु वह बल प्रयोग तक सीमित नहीं है, चाहे वह अकेले या किसी संगठन (नों) या सरकारों या गैरकानूनी संगठनों की ओर से की जा रही हो जिसे अवैध गतिविधियां (रोकथाम) संशोधन अधिनियम, 2008 या किसी अन्य संबंधित या लागू राष्ट्रिय या राज्य विधि के अंतर्गत प्रतिपादित किया गया हो, ऐसा करार दिया गया हो, देश में फिलहाल लागू अवैध एवं आतंकवादी गतिविधियों का सामना करने के लिए, जो राजनीतिक, धार्मिक, वैचारिक या इसी तरह के उद्देश्यों के लिए जिसमें किसी सरकार को प्रभावित करने और/या ऐसे उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु जनता या जनता के किसी हिस्से में भय पैदा करना हो।
इस आवरण में विधिवत् सशक्त सरकार या सेना प्राधिकारी की ओर से हानि, क्षति, जो प्रत्यक्षतः या अप्रत्यक्षतः उसे नियंत्रित करने, उसकी रोकथाम करने या उसे दबाने या उससे संबंधित किसी भी तरह की कार्यवाही करने के लिए उठायी गयी किसी भी प्रकार की लागत या व्यय भी शामिल है।