IC57 - अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 8 Of 46

Go to:

  • बिल्डिंग, मशीनरी, सहायक उपस्कर तथा उपस्करों के पुनर्स्थापन कार्य का पर्यवेक्षण करने के लिए आर्किटेक्ट की फीस वाला एड - ऑन आवरण फीस के तौर पर स्वीकृत हानि के 7.5% तक की राशि का भुगतान कर सकने की अनुमति देता है।
  • मलबा पृथक्करण विस्तारण वाला पृष्ठांकन मलबा पृथक्करण हेतु 10% तक का आवरण देता है।
  • बीमा कराने में रह गयी चूक, योग, परिवर्तन या विस्तारण क्लॉज सभी नई बिल्डिंगों, मशीनरी, संयंत्र और अन्य घोषित सामग्रियों पर लागू होता है जिनका बीमाधारक उत्थापन या अधिग्रहण कर सकता है।
  • जैसा कि अग्नि पॉलिसी के अंतर्गत होता है, ठीक उसी प्रकार रद्दी की सामग्री से होने वाली क्षति वाला आवरण रद्दी पैदा करने वाले जोखिमों को आवरित करता है।
  • रिसाव और संदूषण वाला आवरण रिसाव से होने वाली भौतिक हानि को आवरित करता है जो कंटनेर से होने वाले दुर्घटनात्मक रिसाव तथा विजातीय सामग्रियों के अम्पर्क में आने के कारण होने वाले दुर्घटनात्मक रिसाव तथा विजातीय सामग्रियों के सम्पर्क में आने के कारण होने वाले दुर्घटनात्मक संदूषण के लिए दिया जाता है।

IC 57 अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®