IC72 - मोटर बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 10 Of 53
Go to:
शब्दकोश में "नॉक फॉर नॉक" शब्दावली को इस प्रकार परिभाषित किया गया है कि यह वाहन बीमाकर्ताओं के बीच किया जाने वाला एक ऐसा समझौता होता है जहां कोई दुर्घटना घटित होने पर प्रत्येक बीमा कंपनी दुर्घटना के लिए किसकी गलती थी, इसे साबित करने करने का प्रयास किये बगैर उसके अपने पास बीमाकृत वाहन को पहुंचने वाली क्षति के लिए भुगतान करेगी।
तृतीय पक्ष देयता, तृतीय पक्ष की वाहन या संपत्ति क्षति के मामले में रु. 7.5 लाख तक सीमित रहती है।
अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट (आईडीपी) एक ऐसा परमिट होता है जिसका उपयोग ड्राइविंग लाइसेंस के साथ किया जाना होता है न कि उसके स्थान पर।
अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग दस्तावेज राष्ट्रीय ड्राइवर्स लाइसेन्स का विधिक अनुवाद होता है। आईडीएल स्वयं में ड्राइविंग के लिए वैध नहीं होता है। यह केवल इस बात को सुनिश्चित करता है कि आपके पास अपने देश का वैध लाइसेंस है।
फिलहाल केवल प्राइवेट कारों और दुपहिया वाहनों का ही ऑन लाइन नवीकरण करा सकता है।