IC01 - बीमा के सिद्धांत परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 15 Of 20

Go to:

  • क्षतिपूर्ति का सिद्धांत यह सुनिश्चित करता है कि क्षतिग्रस्त होने के बाद बीमा बीमित व्यक्ति को वही वित्तीय स्थिति का स्थान दे, जिसका कि उसने इससे पहले उपभोग लिया था, उससे बेहतर नहीं।
  • साधारण बीमा में, बीमाकर्ता को 4 तरीके से क्षतिपूरित किया जा सकता है : नकद, मरम्मत, प्रतिस्थापन, पुनर्स्थापना।
  • प्रस्थापन के सिद्धांत के अनुसार नुकसान के लिए जिम्मेदार तृतीय-पक्ष से दावा राशि प्राप्त करने के बीमित व्यक्ति के अधिकार बीमा कंपनी के पास जाते हैं।
  • यदि समान विषय-वस्तु पर दो पॉलिसियाँ हैं, तो योगदान के सिद्धांत की आवश्यकता है कि दोनों बीमा कंपनियाँ दावा के अपने आनुपातिक हिस्से का भुगतान करती हैं और बीमित व्यक्ति दोनों कंपनियों पर दावा करके लाभ नहीं कमाता है।
  • क्षतिपूर्ति प्रस्थापन और योगदान के सिद्धांत जीवन बीमा पर लागू नहीं होते हैं।

IC 01 बीमा के सिद्धांत

MODELEXAM MODELEXAM®