IC01 - बीमा के सिद्धांत परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 9 Of 20

Go to:

  • बीमा कंपनियाँ जो बीमा कारोबार का संचालन करती हैं, उन्हें मोटे तौर पर जीवन बीमा कंपनियों, गैर-जीवन बीमा कंपनियों और पुनर्बीमा कंपनियों में वर्गीकृत किया जा सकता है।
  • मार्च 2015 तक, भारत में 24 जीवन बीमा कंपनियाँ और 29 गैर-जीवन बीमा कंपनियाँ हैं। भारतीय साधारण बीमा निगम (जीआईसी) भारत में एकमात्र पुनर्बीमा कंपनी है।
  • अभिकर्ता और दलाल मध्यस्थ हैं, और बीमाकर्ताओं की ओर से, बीमा व्यवसाय की खरीद करते हैं।
  • सर्वेक्षक, जिसे हानि-निर्धारक के रूप में भी जाना जाता है, एक व्यक्ति है, जिसका काम साधारण बीमा व्यवसाय में हानि का आकलन करना है।
  • चिकित्सकीय परीक्षक महत्वपूर्ण मध्यस्थ हैं, जिनकी सहायता जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा में प्रस्तावक की स्वास्थ्य और बीमा योग्यता जाँच ने और प्रमाणित करने के लिए मांगी जाती है।

IC 01 बीमा के सिद्धांत

MODELEXAM MODELEXAM®