IC14 - बीमा व्यवसाय का विनियमन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 13 Of 30
Go to:
माइक्रो बीमा कम आय वाले लोगों की संभावना के अनुसार आनुपातिक नियमित प्रीमियम भुगतानों के बदले में विशिष्ट खतरों के खिलाफ सुरक्षा और शामिल जोखिम की लागत है।
घटनाओं के समय माइक्रो बीमा एक बहुत उपयोगी उपकरण है।
गरीबी उन्मूलन के लिए एक विचार के रूप में सूक्ष्म वित्तपोषण की अवधारणा का सन् 1974 में प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में प्रयोग किया।
आईआरडीएआई माइक्रो बीमा विनियम सन् 2005 ने माइक्रो बीमा क्षेत्र के लिए नियमों और दिशानिर्देशों को निर्धारित किया था।
आईआरडीएआई नियम सन् 2005 ने भी माइक्रो बीमा अभिकर्ताओं के लिए लागू शर्तें निर्धारित की।