IC14 - बीमा व्यवसाय का विनियमन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 24 Of 30
Go to:
बीमारी बीमा, समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, चिकित्सा लाभ बीमा और अस्पताल में भर्ती होने की बीमा योजनाओं के तहत पॉलिसियों के मामले में एक विशेष अवधि को कवर करने वाले प्रीमियम की किश्त उस अवधि के प्रारंभ होने की तिथि से 15 दिनों के भीतर भुगतान की जानी चाहिए।
भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने निरंतर प्रयास किए हैं जिसके अनुसार बीमा कंपनियों को प्रकटीकरण से संबंधित कुछ दिशानिर्देशों का पालन करना और यह सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रयासों को बढ़ाना आवश्यक है कि भावी ग्राहकों और पॉलिसीधारकों के लिए आवश्यक जानकारी उपलब्ध है।
बीमा पॉलिसी के दो चरण हैं - बिक्री - पूर्व (प्री - सेल) और बिक्री - पश्चात (पोस्ट - सेल).
आईआरडीएआई का उद्देश्य सभी पॉलिसीधारकों के लिए निष्पक्ष व्यवहार सुनिश्चित करना है।
बिक्री और प्रचार के समय पूर्ण पारदर्शिता होनी चाहिए ताकि पॉलिसीधारक इस बात से आश्वस्त हो सके कि उसे उत्पाद के संबंध में पूरी जानकारी दी जा रही है।