IC14 - बीमा व्यवसाय का विनियमन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 28 Of 30

Go to:

  • सही दावा आरक्षण एक बीमा कंपनी की निरंतर लाभप्रदता के लिए महत्वपूर्ण है।
  • हितधारकों के हित अलग - अलग होते हैं - जिसमें शेयरधारक के हित से लेकर सरकार, बीमालेखकों और कंपनी प्रबंधन के हित तक शामिल हैं।
  • संचितियों के दो मुख्य सेट होते हैं - प्रीमियम (अनर्जित प्रीमियम और असमाप्त जोखिम) और दावा (असीमित (औपन क्लोम) दावा संचिति और आईबीएनआर).
  • दावा आरक्षण की प्रिक्रिया परिचालन स्तर पर होती है और इसका सटीक होना महत्वपूर्ण है।
  • बीमा कंपनियां निवेश के दो मूल सिद्धातों का पालन करती हैं - आधुनिक पोर्टफोलियो सिद्धांत और परिसंपत्ति देयता प्रबंधन।

IC14 बीमा व्यवसाय का विनियमन

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®