IC27 - स्वास्थ्य बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 23 Of 41
Go to:
ये दक्षिण अफ़्रीका जैसे कुछ बाजारों में तथा सिंगापुर और मलेशिया जैसे दक्षिण - पूर्व एशियाई बाजारों में लोकप्रिय हैं - और ये पूरे बाजार को ऐसे उत्पादों की पहुँच प्रदान करती हैं जो अन्यथा उपलब्ध नहीं होगी।
पुनर्बीमा एक जोखिम हस्तांतरण प्रणाली है। यह बीमा कंपनियों के लिए बीमा है।
जब पुनर्बीमा अनुबंध मूल बीमा अनुबंध के अनुपात में होता है, तो इसे कोटा शेयर पुनर्बीमा कहा जाता है।
अधिशेष शेयर पुनर्बीमा यथानुपात पुनर्बीमा का एक रूप है जिसमें कोटा शेयर के सामान एक शेयर आधार पर, समर्पित अधिशेष बीमा देयता की सीमा तक के नुकसानों के विरुद्ध समर्पक कंपनी को क्षतिपूरित किया जाता है।
हानि आधिक्य पुनर्बीमा, पुनर्बीमा का वह रूप है जो समर्पक कंपनी को उसके अपने प्रतिधारण से अधिक के नुकसानों के हिस्से के लिए क्षतिपूरित करता है।