IC38 - General Insurance Agent Exam - Hindi Study Notes - आईसी 38 - बीमा अभिकर्ता - सामान्य - परिक्षा के लिए अध्ययन नोट्स

Page 58 Of 60

Go to:

  • भारत सरकार ने मनी - लॉन्ड्रिंग गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए), 2002 की शुरुआत की।
  • अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी - नो योर कस्टमर): - किसी व्यवसाय द्वारा अपने ग्राहकों की पहचान सत्यापित करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली प्रक्रिया है।
  • पॉलिसी दस्तावेज : - यह बीमाधारक और बीमा कंपनी के बीच अनुबंध का साक्ष्य है।
  • रियायती अवधि क्लॉज प्रीमियम देय होने के बाद इसका भुगतान करने के लिए पॉलिसीधारक को एक अतिरिक्त समय अवधि प्रदान करता है।
  • रियायती अवधि की मानक सीमा एक महीने की होती है।

आईसी 38 - बीमा अभिकर्ता - सामान्य - परिक्षा के लिए अध्ययन नोट्स

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®