आई सी 38 (IC38) हिंदी में जीवन बीमा एजेंट परिक्षा के लिए अध्ययन नोट्स और महत्वपूर्ण टॉपिक्स
Page 23 Of 44
Go to:
अतिरिक्त राशि से भी एक फंड बनाया जाता है जिसे लाइफ फंड के रूप में जाना जाता है।
जीवन बीमा कंपनियां इस फंड का निवेश करके ब्याज अर्जित करती हैं।
पारस्परिकता या जोखिम पूलिंग
एक वित्तीय बाजारों में जोखिम को कम करने के महत्वपूर्ण तरीकों में से एक है जबकि दूसरा विविधी करण है।
पुलिंग का सिद्धांत दो विशिष्ट प्रकार की भूमिकाएं निभाता है: व्यक्ति की असामयिक मौत के परिणाम स्वरूप उत्पन्न होने वाले आर्थिक नुकसान के विरुद्ध सुरक्षा प्रदान करना; और पुलिंग के माध्यम से तथा वित्तीय जोखिम से बाहर निकाल क्र निवेश की सुरक्षा प्रदान करना