आई सी 38 (IC38) हिंदी में जीवन बीमा एजेंट परिक्षा के लिए अध्ययन नोट्स और महत्वपूर्ण टॉपिक्स
Page 26 Of 44
Go to:
एक वैध अनुबंध के तत्व हैं : 4) स्वतंत्र सहमति : - अनुबंध में प्रवेश करते समय स्वतंत्र सहमति होनी चाहिए।
सहमति को स्वतंत्र कहा जाता है जब यह निम्न कारणों से नहीं होता है - जबरदस्ती, अनुचित प्रभाव, धोखाधड़ी, गलत बयानी, गलती
जब किसी समझौते पर सहमति जबरदस्ती, धोखाधड़ी या गलत बयानी के कारण होती है तो समझौता अमान्य करने योग्य होता है।
वित्तीय नियोजन एक प्रक्रिया है : - किसी व्यक्ति के जीवन के लक्ष्यों की पहचान कर, इन चिह्रित लक्ष्यों को वित्तीय लक्ष्यों में बदलने की और व्यक्ति के वित्त का प्रबंधन इस प्रकार करना जो उनलक्ष्यों को प्राप्त करने में उसकी सहायता करेगा।
जरूरते और लक्ष्य अल्पकालिक, मध्यकालिक या दीर्घकालिक हो सकते हैं।