आई सी 38 (IC38) हिंदी में जीवन बीमा एजेंट परिक्षा के लिए अध्ययन नोट्स और महत्वपूर्ण टॉपिक्स
Page 28 Of 44
Go to:
नगदी नियोजन : आय और व्यय के प्रवाह का प्रबंधन करना और पूंजी निवेश के लिए अधिशेष नकदी पैदा करना।
निवेश नयोजन : भविष्य के लक्ष्यों बीमा नियोजन को पूरा करने के लिए एक आशावादी तरिके से पूंजी जमा करना, विभिन्न प्रकार के जोखिमों के लिये बीमा सुरक्षा प्रदान करना।
सेवानिवृत्ति नियोजन : आय की जरूरतों को पूरा करना और अपनी सेवानिवृत्ति के बाद के विभिन्न खर्चों के लिए प्रावधान करना।
संपत्ति नियोजन : व्यक्ति के निधन के बाद उसकी संपत्ति का सहज उत्तराधिकारीकरण और अंतरण (ट्रांसफर) सुनिश्चित करना।
कर नियोजन : यह तय करना कि मौजूदा कर कानूनों से अधिकतम कर लाभ कैसे प्राप्त करें और आय, व्यय तथा निवेश के लिए कर विभाजन का पूरा लाभ लेना।