आई सी 38 (IC38) हिंदी में जीवन बीमा एजेंट परिक्षा के लिए अध्ययन नोट्स और महत्वपूर्ण टॉपिक्स
Page 38 Of 44
Go to:
नामिती केवल प्राप्त घनराशि प्राप्ति के लिये वैध डिस्चार्ज का अधिकार रखता है और उसे अधिकार सौंपने वाले व्यक्ति की ओर से एक न्यासी के रूप में धनराशि को रखना होताहै।
जीवन बीमा पॉलिसी के समनुदेशन का मतलब पॉलिसी में अधिकार, स्वामित्व और हित का हस्तांतरण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को करना है।
जो व्यक्ति अधिकारों का हस्तांतरण करता है उसे समनुदेशक कहा जाता है और जिस व्यक्ति को संपत्ति हस्तांतरित की जाती है उसे समनुदेशिति कहा जाता है।
समनुदेशन दो प्रकार के हो सकते हैं - सशर्त और पूर्ण।
जोखिमांकन के दो उद्देश्य हैं - i. प्रतिकूल चयन या बीमा कंपनी के विरुद्ध चयन को रोकना, ii. जोखिमों को वर्गीकृत करना और जोखिमों के बीच समानता सुनिश्चित करना