IC57 - अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 26 Of 46

Go to:

  • किसी संविदा को अंतिम रुप देने से पहले या देते समय मौखिक या लिखित रुप में किये जाने वाले कथन अभ्यावेदन कहलाते हैं।
  • अनुग्रही भुगतान ऐसे दावे होते हैं जिनका भुगतान अनुग्रही आधार पर किया जाता है जहां घटित हानि पॉलिसी की परिधि से बाहर रही हो या वास्तविक रुप से कानूनी भाषा में कहें तो जहां दायित्व संसयास्पद रहा हो।
  • किसी सम्पत्ति के मूल्य को इस प्रकार परिभाषित किया जा सकता है - किसी दूसरी चीज के अर्थ में किसी चीज का वह मूल्य जिसका अन्य वस्तुओं या धनराशि के अर्थों में विनियम किया जा सकता है।
  • मूलयह्रास शब्द का संदर्भ मशीनरी के मूल्य में प्रयोग, विकृति, टूट एवं फूट, जंग लगने, संक्षारण, धातु श्रांति, आदि के कारण आई गिरावट से लिया जाता है।
  • सुधर शब्द का संदर्भ प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हुई प्रगति तथा नये अनुसंधानों के कारण प्रतिस्थापित मशीनरी के उत्कृष्ट गुणों जैसे कि वर्धित उत्पादन, बिजली की खपत में कमी, रख - रखाव की न्यूनतर लागत, आदि से लिया जाता है।

IC 57 अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®