IC57 - अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 35 Of 46

Go to:

  • अग्नि बीमा "सामग्री क्षति" को आवरित करता है। लाभ की हानि बीमा का उद्देश्य यह है कि आग लगने के कारण व्यापार में आये पूर्ण या आंशिक अवरोध के कारण होने वाली कुछेक व्यापारिक हानियों की क्षतिपूर्ति की जाए।
  • व्यापार अवरोध के परिणामस्वरुप होने वाली व्यापारिक हानियों को तीन शीर्षों के अंतर्गत रखा जा सकता है : i. शुद्ध लाभ ii. स्थाई प्रभार iii. कार्य की वर्धित लागत
  • लाभ की हानि का निर्धारण और मापन टर्नओवर में आई कमी के संदर्भ में किया जाता है और यही वह आधार है जो लाभ बीमा के लिए अपनाया जाता है।
  • टर्नओवर में निम्नलिखित तीन तत्व शामिल रहते हैं : i. परिवर्तनशील प्रभार ii. स्थाई प्रभार iii. शुद्ध लाभ
  • क्षतिपूर्ति का मापदंड क्षति होने के बाद किसी सम्मत अवधि के दौरान टर्नओवर में आई कमी पर सकल लाभ की दर को प्रभारित करते हुए मिलने वाली राशि होता है।

IC 57 अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा