IC57 - अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 38 Of 46

Go to:

  • उत्पादन को इस प्रकार परिभाषित किया गया है - किसी परिसर में उत्पादित पण्यों की वह मात्रा (विनिर्दिष्ट किया जाए) जिसे इकाइयों की _______ में मापा जाता है।
  • सकल लाभ की दर को इस प्रकार परिभाषित किया गया हैः क्षति पहुंचने की तारीख से तुरंत पहले के वित्त वर्ष के दौरान हुए उत्पादन पर प्रति इकाई अर्जित सकल लाभ की दर।
  • बीमाधारक को परिसर में व्यापारिक गतिविधियों के दौरान दी गयी सेवाओं के लिए किया गया भुगतान या देय धनराशि।
  • पॉलिसी में सकल फीस को इस प्रकार परिभाषित किया गया हैः "बीमाधारक के व्यवसाय के दौरान दी गयी सेवाओं के लिए बीमाधारक को भुगतान की गयी या देय राशि।"
  • परिणामी हानि पॉलिसी हेतु प्रभारित की जाने वाली प्रीमियम दर के दो घटक होते हैःं आधार दर तथा क्षतिपूर्ति अवधि हेतु प्रतिशतांक।

IC 57 अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा

MODELEXAM MODELEXAM®