IC57 - अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 4 Of 46

Go to:

  • बशर्ते यह कि यदि बीमाधारक उपरोक्त क्षति के संदर्भ में किसी भी सरकारी क्षतिपूर्ति योजना या इसी तरह की किसी अन्य योजना के अंतर्गत क्षतिपूर्ति हेतु पात्र है तो इस पॉलिसी के अंतर्गत ऐसी योजना के तहत प्राप्त राशि से आधिक्य राशि की ही वसूली की जा सकेगी।
  • "सेना प्राघिकारी" का मतलब है सशस्त्र बल, अर्धसेना बल, पुलिस या कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिए सरकार की ओर से गठित कोई अन्य प्राधिकारी।
  • झंझावात को इस प्रकार परिभाषित किया गया है - "कुछ गंभीर किस्म की मौसमी गड़बड़, जो भले ही प्रचंड किस्म की न हो, जैसे कि असामान्य रुप से होने वाली वर्षा, ओले गिरना, हवा, बर्फीली हवाएं या इन्हीं का कुछ मिलाजुला स्वरुप।"
  • बाढ़ को आमतौर पर इस तरह परिभाषित किया जाता है - "जलस्तर में वृद्धि हो जाने के कारण या जलबंघ के टूट जाने के कारण पानी के भंडार का अपनी सामान्य सीमाओं से परे चले जाना।"
  • अग्नि बीमा की विषय वस्तु किसी भी प्रकार की चल या अचल सम्पत्ति हो सकती है, जिसका आर्थिक मूल्य हो।

IC 57 अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®