IC57 - अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 6 Of 46

Go to:

  • अग्नि बीमा पॉलिसी फॉर्म में तीन मुख्य हिस्से रहते हैःं प्रवर्ति क्लॉज या खंड, सामान्य अपवर्जन तथा सामान्य शर्तें।
  • आमतौर पर आवरित किये जाने वाले जोखिमों में शामिल हैःं अग्नि, तड़ित्चालन, वायुयान क्षति, विस्फोट, अंतःस्फोट, दंगा, हड़ताल, आतंकवाद क्षति, झंझावात, चक्रवात, प्रभंजन, बवंडर, झड़ी की आग, रिसाव, जंगली आग, आदि।
  • किसी अग्नि पॉलिसी में आमतौर पर तेरह अपवर्जन पाये जाते हैं।
  • अग्नि पॉलिसी में आमतौर पर पंद्रह शर्तों का उल्लेख किया गया है।
  • एड - ऑन आवरण अग्नि पॉलिसी के विस्तारण होते हैं जिनके लिए अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है और पृष्ठांकन जोड़ते हुए इनकी अनुमति दी जाती है।

IC 57 अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®