IC74 - दायित्व बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 30 Of 38

Go to:

  • बीमांकनकारी क्लॉज के अंतर्गत बीमा आवरण दो हिस्सों में दिया जाता है : निदेशक या अधिकारी दायित्व और कंपनी प्रतिपूर्ति प्रावधान।
  • जैसा कि अन्य दायित्व बीमा पॉलिसियों के मामले में होता है, निदेशक दायित्व पॉलिसियां भी कुछ अपवर्जनों के अध्यधीन रहती हैं।
  • कंपनी के निदेशकों तथा अधिकारियों के लिए यह जरुरी होता है कि वे दावा संबंधी कुछ विनिर्दिष्ट शर्तों का पालन करें।
  • चूंकि यह पॉलिसी किसी एकल व्यक्तियों का दायित्व आवरित करती है, डसलिए आमतौर पर पॉलिसी में व्यवकलनीय का प्रावधान नहीं रहता है। तथापि, कंपनी की प्रतिपूर्ति वाले आवरण के संदर्भ में व्यवकलनीय लगाया जा सकता है।
  • बीमाधारक की आवश्यकतानुसार पॉलिसी के अंतर्गत विस्तारण के रुप में कई सारे आवरण उपलब्ध कराये जा सकते हैं।

IC 74 दायित्व बीमा

MODELEXAM MODELEXAM®