IC74 - दायित्व बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 9 Of 38

Go to:

  • सरकार की ओर से और भी कई संविधियों की शुरुआत की गयी है जिनका जनदायित्व बीमा पर प्रभाव पड़ता है जैसे कि पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 तथा केन्द्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 और 1993.
  • दायित्व बीमांकन प्रवि्रया के अंतर्गत जोखिम मूल्यांकन के प्रथम चरण में भौतिक जोखिम का निर्धारण करना होता है, जिसे बीमाधारक की ओर से प्रस्ताव पत्र में दी गयी जानकारी और जोखिम सर्वेक्षण के आधार पर किया जाता है।
  • प्रस्ताव पत्र में प्रस्तावक के बारे में जानकारी रहती है जिसमें उसका नाम एवं पता, प्रस्तावक का व्यवसाय, दावा इतिहास, बीमा इतिहास, अनुमानित वार्षिक टर्नओवर, बीमा अवधि तथा दायित्व सीमा का समावेश किया गया होता है।
  • कानूनी जोखिम का निर्धारण अधिकार क्षेत्र, मुकदमप्रिय समाज तथा समूह कार्यवाहियां जैसे कारकों के आधार पर किया जाता है।
  • बीमांकनकर्ता प्रवर्ति खंड में ट्रिगर का चयन करता है जो एक आधार का काम करता है जिसके अनुसार पॉलिसी परिचालित होगी। वह कार्य - कारण संबंध, घटित होना, अभिव्यक्ति, अन्वेषित हानियां या किये गये दावे जैसे ट्रिगरों में से चयन करता है।

IC 74 दायित्व बीमा