IC78 - विविध बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 19 Of 25

Go to:

  • ऐच्छिक पुनर्बीमा के तहत सीडिंग कंपनी के लिए यह आवश्यक नहीं है की वह किसी विशेष जोखिम के लिए दे और ना ही स्वीकारकर्ता कंपनी के लिए यह आवश्यक है कि वह सेडिंग कंपनी के प्रत्येक और हर एक प्रस्ताव को स्वीकार ही करे।
  • संधि पुनर्बीमा समझौते के तहत सीडिंग कंपनी देने के लिए बाध्य होती है और पुनर्बीमाकर्ता उस प्रत्येक और हर एक अर्पण को स्वीकार करने के बाध्य होता है जो संधि के दायरे में आते हैं।
  • कोटा शेयर, अधिभार शेयर और पूल शेयर आनुपातिक पुनर्बीमा के उदाहरण हैं।
  • हानि का आधिक्य / हानि सिमोपरी गैर-आनुपातिक शेयरिंग समझौते हैं।
  • हानि आधिक्य आवरण के तहत हानि पुनर्बीमाकर्ता के आधिक्य की देयता के लिए एक ऊपरी सीमा नियम करना आम है।

IC 78 विविध बीमा

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®