IC78 - विविध बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 21 Of 25

Go to:

  • 1. बीमा के प्रयोजन के लिए 'कुक्कुट' का संदर्भ (क) लेयर्स (ख) ब्रोइलर्स और (ग) पेरेंट स्टॉक (हैचरी), जो विदेशी और संकरण की गई हैं, से है।, 2. विदेशी पक्षियों का तात्पर्य उनसे है जिनके माता - पिता विदेशी नस्ल के हैं।
  • ग्रामीण बीमा ग्रामीणों के जोखिमों को आवरित करती है।
  • प्रत्येक सामान्य बीमा कंपनी से यह सुनिश्चित करने की आशा की जाती है कि सकल प्रीमियम आय में ग्रामीण और सामाजिक क्षेत्रों में जनरेट की हुई प्रीमियम को शामिल करें।
  • ग्रामीण पॉलिसियों में पशु, भेड़ और बकरी, कार्य घोड़ें, मुर्गी पालन, अन्य पशु, उप-पशु, वृक्षारोपण, बागवानी, फसलें आदि शामिल हैं।
  • ग्रामीण पॉलिसियाँ की निरंतर समीक्षा की जाती है और समय-समय पर संशोधन किए जाते हैं।

IC 78 विविध बीमा

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®