IC78 - विविध बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 23 Of 25

Go to:

  • पशुओं की बीमा योजनाओं की कुछ सामान्य विशेषताएँ हैं। जो कवरेज, बीमा राशि और दावा प्रक्रिया से संबंधित हैं।
  • हाथी बीमा के मामले में वाणिज्यिक / धार्मिक उद्देश्य के काम आने वाले 5 से 60 आयु-वर्ग के हाथियों की बीमा की जा सकती है।
  • सूअर बीमा में 6 महीने से 3 साल तक की उम्र के सूअरों (देसी, वर्णसंकर, (विदेशी) की बीमा की जा सकती है।
  • खरगोश बीमा में 1 दिन से 4 वर्ष तक की आयु वर्ग के हर नस्ल के खरगोशों की बीमा की जा सकती है।
  • रेशमकीट बीमा के मामले में क्षतिपूर्ति बीमा अवधि के दौरान दुर्घटना या बीमारी के कारण हुई रेशमकीट की मृत्यु के उपरांत कोकून की पूर्ण हानि या विनाश के संबंध में होती है।

IC 78 विविध बीमा