IC11 - साधारण बीमा व्यवहार परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 1 Of 18

Go to:

  • a) बीमाधारक ऐसा कोई व्यक्ति या संगठन है जो बीमा सुरक्षा के लिए प्रीमियम का भुगतान करके बीमा पॉलिसी खरीदता है।
  • b) बिचौलिये : ऐसे लोग या संगठन जो बीमा कंपनियों के लिए बीमा बेचने का काम करते हैं - ये बीमा सुरक्षा प्रदान करने वालों और इसे खरीदने के इच्छुक लोगों को तथा संबंधित सेवाएं प्रदान करने वालों को एक साथ लेकर आते हैं।
  • c) बीमा कंपनी (बीमाकर्ता) : ऐसे संगठन जो बीमा सुरक्षा के लिए पूंजी और उत्पाद की पेशकश करते हैं और उसे प्रदान करते हैं।
  • बीमालेखक : "बीमालेखक (अंडरराइटर)" शब्द मरीद बीमा के शुरुआती दिनों में विकसित किया गया था। जहाज़ और उसके कार्गो के लिए बीमा की मांग करना व्यक्तियों में एक आम बात थी ताकि कॉफी हाऊसों (जैसे एडवर्ड लॉयड्स) में इस तरह का बीमा करने की इच्छा रखने वालों की जरूरतों को पूरा किया जा सके। अपने जहाज़ और उसके कार्गो के लिए बीमा की मांग करने वाला व्यक्ति एक कागज़ कॉफी हाऊस लेकर आता था जिसमें जहाज़, उसकी सामग्रियों, चालक दल और गंतव्य का वर्णन शामिल होता था। यह कागज़ प्रत्येक ऐसे व्यक्ति को दिया जाता था जो दायित्व का कुछ हिस्सा स्वीकार करना चाहता था जिसके लिए वह बॉटम पर अपने नाम का हस्ताक्षर करके यह बताता था कि वह कितना जोखिम स्वीकार करने को तैयार था। एक सहमत दर और शर्तों को भी इस कागज़ में शामिल किया जाता था। चूंकि ये लोग जोखिम के विवरण के नीचे अपने नामों पर हस्ताक्षर किया करते थे, हन्हें बिमलेखकों (अंडरराईडर) के रूप में जाना गया।
  • जोखिम इंजीनियर : जोखिम इंजीनियर की एक सामान्य या संभवतः अधिक सही वर्णन - "बीमालेखक की आंखें" है।

IC11 साधारण बीमा व्यवहार

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®