IC11 - साधारण बीमा व्यवहार परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 11 Of 18

Go to:

  • जोखिम पंजी: यह कंपनी द्वारा स्वीकृत सभी चिह्रित जोखिमों की केंद्रीय स्तर पर रखी गयी हार्ड या सॉफ्ट रूप की पंजी है। यह निम्नलिखित जैसे शीर्षकों के अंतर्गत प्रत्येक जोखिम के विरुद्ध अनेक प्रविष्टियाँ होंगी : 1. जोखिम का शीर्षक (और जहाँ यह फिट बैठता हैः रणनीतिक, परिचालन संबंधी, लोग आदि), 2. जोखिम घटित होने के संभावित प्रभाव क्या हैं।, 3. जोखिम घटित होने की संभावना, 4. जोखिम घटित होने पर प्रभाव की गंभीरता, 5. जोखिम के लिए कौन जिम्मेदार है / मालिक, 6. समाधान / जवाबी उपाय
  • बीमालेखन आय और निवेश आय बीमाकर्ता के लिए आय के दो मुख्य रत्रोत हैं।
  • बीमालेखक संभावित ग्राहकों के जोखिम और निवेश का मूल्यांकन करते हैं।
  • बीमालेखन प्रक्रिया में जोखिम की प्राप्ति, मूल्यांकन और स्वीकृति, पॉलिसी के नियमों एवं शर्तों का निर्धारण, मूल्य निर्धारण और जोखिम प्रबंधन शामिल हैं।
  • बीमाकर्ता अपने खाते में सब कुछ नहीं रख सकता है, उसे सहबीमा और पुनर्बीमा जैसे जोखिम साझा करने के विकल्पों की जांच करने की ज़रूरत होती है।

IC11 साधारण बीमा व्यवहार

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®