IC11 - साधारण बीमा व्यवहार परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 15 Of 18

Go to:

  • दावा प्रबंधन वह सबसे महत्वपूर्ण सेवा है जो बीमाकर्ता ग्राहक सेवा के संबंध में प्रदान कर सकता है।
  • साथ ही साथ, खराब दावा नियंत्रण कंपनी के बॉटम लाइन और शेयरधारक के मुनाफों पर भी बुरा असर डाल सकता है।
  • किसी दावे को नियंत्रित करना बहुत सरल और बहुत जटिल हो सकता है, लेकिन किसी भी मामले में बीमाधारक द्वारा पॉलिसी की दावा शर्तों का पालन किया जाना महत्वपूर्ण है।
  • बड़े और छोटे दावों में दावा प्रक्रिया अपेक्षाकृत सुसंगत होती है - प्रारंभिक सूचना, तथ्यों को जुटाना, दावे की जांच-पड़ताल करना, दावे को अस्वीकार करना, बातचीत, निपटान और समापन।
  • दावे के विवरण का सही वर्गीकरण प्रबंधन की जानकारी और पोर्टफोलियो के प्रबंधन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

IC11 साधारण बीमा व्यवहार

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®