IC11 - साधारण बीमा व्यवहार परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 17 Of 18

Go to:

  • हितधारकों के हित अलग-अलग होते हैं - जो शेयरधारक के हित से लेकर सरकार, बीमालेखक और कंपनी प्रबंधन के हितों तक हैं।
  • संचितियों के दो मुख्य सेट हैं - प्रीमियम (अनर्जित प्रीमियम और असमाप्त जोखिम) और दावे (खुले दावों की संचिती और आईबीएनआर)।
  • दावा संचिति निर्धारण की प्रक्रिया परिचालन स्तर पर होती है और इसकी शुद्धता बहुत महत्वपूर्ण है।
  • बीमा कंपनियां दो मौलिक निवेश सिद्धांतों का पालन करती हैं - आधुनिक पोर्टफोलियो सिद्धांत और परिसंपत्ति देयता प्रबंधन।
  • बीमा लेखांकन - मूलतः अन्य उद्योगों के समान है लेकिन बीमा क्षेत्र के कामकाज के तरीके को देखते हुए कुछ अंतर भी हैं।

IC11 साधारण बीमा व्यवहार

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®