IC11 - साधारण बीमा व्यवहार परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 5 Of 18
Go to:
मानक अग्नि एवं विशेष जोखिम पॉलिसी आग और विशिष्ट जोखिमों के कारण होने वाले नुकसान के विरुद्ध संरक्षण प्रदान करती है।
मानक अग्नि एवं विशेष जोखिम पॉलिसी को किसी ग्राहक की आवश्यकता के अनुरूप संशोधित और अनुकूलित किया जा सकता है।
मरीन बीमा पॉलिसियां 2 प्रकार की होती हैःं मरीन हल बीमा और मरीन कार्गो बीमा।
मरीन बीमा के तहत 4 प्रकार के नुकसान होते हैःं कुल नुकसान, आंशिक नुकसान, मुकदमा एवं श्रम प्रभार और सल्वेज प्रभार।
चुने गए कवर के प्रकार के आधार पर मरीन पॉलिसियों को 5 प्रकारों में वर्गीकृत किया जा सकता हैः विशिष्ट पॉलिसी, ओपन कवर, ओपन पॉलिसी, वार्षिक पॉलिसी / बिक्री टर्नओवर पॉलिसी, ड्यूटी और मूल्य वृद्धि पॉलिसी।