IC11 - साधारण बीमा व्यवहार परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 6 Of 18

Go to:

  • बीमा के प्रयोजन से मोटर वाहनों को तीन व्यापक श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाता है : (क) निजी कारें, (ख) मोटर साइकिल एवं मोटर स्कूटर और (ग) वाणिज्यिक वाहन।
  • मोटर वाहन अधिनियम (1988) सभी प्रकार के वाहनों की लाइसेंसिंग, उपयोग और बीमा के लिए नियमों एवं विनियमों का निर्धारण करता है।
  • मोटर बीमा के महत्वपूर्ण दस्तावेजों में शामिल हैं : बीमा प्रमाणपत्र, कवर नोट, बीमा पॉलिसी।
  • केवल अधिनियम (एक्ट ओन्ली) पॉलिसी फॉर्म बिल्कुल उसी देयता को कवर करता है जिसे मोटर वाहन अधिनियम के तहत कवर किया जाना आवश्यक है।
  • पैकेज पॉलिसी फॉर्म स्वयं क्षति नुकसानों और कानूनी देयता को कवर करता है। इसमें ऐड-ऑन कवर भी होते हैं। विभिन्न बीमाकर्ताओं के पास अलग-अलग ऐड-ऑन कवर और प्रीमियम की दरें होती हैं।

IC11 साधारण बीमा व्यवहार

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®