IC14 - बीमा व्यवसाय का विनियमन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 1 Of 30

Go to:

  • आई सी 14 (IC14) हिंदी में बीमा व्यवसाय का विनियमन परिक्षा के लिए अध्ययन नोट्स और महत्वपूर्ण टॉपिक्स
  • केन्द्रीय विधानमंडल को भारत में बीमा उद्योग को विनियमित करने का अधिकार है एवं इसलिए भारत के सभी क्षेत्रों में इस संबंध में कानून एक समान है।
  • ओरिएंटल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी भारत में 1818 में कलकत्ता में परिचालन शुरू करने वाली पहली जीवन बीमा कंपनी थी।
  • भारतीय जीवन बीमा कंपनी अधिनियम,1912 पारित होने के साथ - साथ 1912 में जीवन बीमा व्यवसाय को विनियमित करने के लिए भारत में यह पहला वैधानिक उपाय था।
  • एक भारतीय द्वारा स्थापित पहली साधारण बीमा कंपनी 1907 में बाॅम्वे में भारतीय मर्केंटाइल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड थी।

IC14 बीमा व्यवसाय का विनियमन

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®