IC14 - बीमा व्यवसाय का विनियमन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 2 Of 30
Go to:
1956 में जीवन बीमा व्यवसाय का राष्ट्रीयकरण हुआ और कंपनियों के संचालन को भारत के जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के रूप में विलय कर दिया गया।
1972 के साधारण बीमा व्यवसाय (राष्ट्रीयकरण) अधिनियम, की शुरुआत के साथ, सामान्य बीमा व्यवसाय का राष्ट्रीयकरण किया गया था।
1972 में जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (जीआईसी) का गठन किया गया था और उसे 4 पीएसयू जनरल इंश्योरेंस कंपनियों की होल्डिंग कंपनी बनायी गयी थी। सभी सामान्य बीमा कंपनियों के संचालन को इन 4 कंपनियों में मिला दिया गया था।
वर्ष 2000 में सरकार द्वारा सुधार शुरू किए गए थेएवं आईआरडीएआई का गठन किया गया था। बीमा क्षेत्र को उदार बनाया गया एवं निजी क्षेत्र की भार्गीदारी के लिए खोल दिया गया था। वर्तमान नियमों के मुताबिक बीमा क्षेत्र में 49% तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति है।
भारतीय बीमा संगठन (आईएआई) की दो परिषद हैःं जीवन बीमा परिषदएवं साधारण बीमा परिषद