IC14 - बीमा व्यवसाय का विनियमन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 7 Of 30

Go to:

  • "प्राधिकरण" का अर्थ है बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण अधिनियम, 1999 (1999 का 41) की धारा 3 की अप - धारा (1) के अंतर्गत स्थापित भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण;
  • "संयुक्तएवं" आवेदक "अधिग्रहण" का अर्थ है कुल धारण "होल्डिंग, उसके रिश्तेदारों, सहयोगी उद्यमों एवं उनके साथ मिलकर काम करने वाले व्यक्तियों के शेयरों सहित ;
  • "एसोसिएट एंटरप्राइज" से तात्पर्य एक कंपनी चाहे निगमित हो या नहीं, जो कि - i. एक होल्डिंग कंपनी या आवेदक की सहायक कंपनी है; या ii. आवेदक का एक संयुक्त उद्यम है; या iii. निदेशक मंडल की संरचना को नियंत्रित करता है; या आवेदक को शासित करने वाले अन्य कॉरपोरेट निकाय iv. प्राधिकरण की राय में अधिकार प्रयोग करने से आवेदक पर वित्तीय या नीति निर्णय लेने में महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है।
  • "संबंधित बीमाकर्ता" का अर्थ है बीमाकर्ता जिसमें "अधिग्रहण" किया जा रहा है ;
  • "कॉन्सर्ट में कार्य करने वाले व्यक्ति" का मतलब उन व्यक्तियों से है जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से एक समझौते या समझ (औपचारिक या अनौपचारिक) के अनुसार आवेदक के साथ शेयरों या वोटिंग अधिकारों के अधिग्रहण के आशय या उद्देश्य के लिए, संबंधित बीमाकर्ता के शेयर या वोटिंग अधिकार प्राप्त करने में सहयोग। या सहमत होते हैं एवं पूर्वगामी की व्यापकता के बीना पूर्वाग्रह के एक सहयोगी उद्यम, रिश्तेदार, प्रमोटर, प्रमोटर समूह, एवं आवेदक या सहयोगी उद्यम के निदेशक शामिल हैं ;

IC14 बीमा व्यवसाय का विनियमन

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®