IC14 - बीमा व्यवसाय का विनियमन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 8 Of 30
Go to:
"रिलेटिव" का तात्पर्य कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 2 (77) एवं इसके अंतर्गत बनाए गए नियमों में परिभाषित के समान है ;
"प्रमुख शेयरधारक" का अर्थ है बीमाकर्ता की कुल पेड अप इक्विटी शेयर पूंजी के - 5 प्रतिशत या अधिक की सीमा तक एक होने या होने की संभावना है "सकल होल्डिंग";
"प्रमुख शेयर होल्डिंग" का मतलब "कुल होल्डिंग"जिसके परिणामस्वरूप आवेदक बीमाकर्ता की पेड - अप इक्विटी शेयर पूंजी का 5% या अधिक अधिग्रहित कर सकता है ;
यहाँ प्रयुक्त सभी शब्द एवं अभिव्यक्तियां जो कहीं भी परिभाषित नहीं है, लेकिन बीमा अधिनियम 1938 (1938 का चतुर्थ) या बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण अधिनियम 1999 (1999 का 41 वां) में या इसके अंतर्गत बनाए गए किसी भी नियम या विनियम में परिभाषित किया गया है उनका अर्थ क्रमशः उन अधिनियमों या नियमों या विनियमों में दिये अनुसार होगा।
क्रॉस - बॉर्डर पुनर्बीमाका तात्पर्य उन पुनर्बीमाकर्ताओं से है जिनकी भारत में कोई भौतिक उपस्थिति नहीं है लेकिन वे भारतीय बीमाकर्ताओं / पुनर्बीमाकर्ताओं से पुनर्बीमा व्यवसाय करते हैं।