IC14 - बीमा व्यवसाय का विनियमन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 4 Of 30

Go to:

  • भारत का बीमा क्षेत्र में प्रवेश अर्थात वित्तीय वर्ष 2014 - 15 में भारतीय बीमाकर्ताओं ने जीडीपी का 3.30% प्रीमियम वसूल किया। प्रति व्यक्ति प्रमियम का बीमा लेखन अर्थात वित्तीय वर्ष 2014 -15 के दौरान भारत में बीमा का धनत्व यु एस $ 55.0 रहा।
  • बीमा एक ऐसा करार है जिसके द्वारा एक पक्ष 'बीमाकृत' एक निर्धारित भुगतान दूसरे पक्ष 'बीमाकर्ता' को करता है जिसे "प्रीमियम" कहा जाता है, इसके बदले में पॉलिसी अवधि के दौरान आवरित घटना के घटित होने पर बीमाकर्ता एक निर्धारित राशि का भुगतान करने या निर्धारित सेवा प्रदान करने के लिए सहमत होता हैं।
  • बीमा एक ऐसा अनुबंध है जिसके तहत बीमाकर्ता, बीमाधारक से भुगतान के बदले किसी विशेष घटना के घटने पर बीमाधारक को हानि की प्रतिपूर्ति करने के लिए सहमत होता है।
  • आईआरडीएआई भारत में बीमा व्यवसाय का नियामक है। यह भारत सरकार की राष्ट्रीय एजेंसी है जिसे आईआरडीएआई अधिनियम 1999 के तहत गठित किया गया है।
  • आईआरडीएआई के उद्देश्यों में बीमाधारक के हितों की रक्षा करना और भारत में बीमा उद्योग के सुव्यवस्थित विकास को बढ़ावा देना शामिल है।

IC14 बीमा व्यवसाय का विनियमन

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®