Important Points for IC 26 - Life Insurance Finance Exam

Page 13 Of 39

Go to:

  • बीमा आवरण की गणना करने हेतु प्रयुक्त मानव जीवन मूल्य पद्धति जिस व्यक्ति का बीमा कराया जाना है, उसके अनुमानित भावी अर्जनों के वर्तमान मूल्य पर विचार करती है।
  • बीमा की गणना करने हेतु प्रयुक्त आवश्यकता विश्लेषण पद्धति किसी व्यक्ति की वित्तीय देयताओं और जिम्मेदारियों के मूल्य पर विचार करती है।
  • बीमा की गणना करने हेतु प्रयुक्त वेतन की गुणज पद्धति जिस व्यक्ति का बीमा किया जाना है उसकी आयु और उसके वेतन पर विचार करती है।
  • जहां दी जाने वाली सेवाओं के लिए वित्तीय तौर पर मुआवजा नहीं दिया जाता, वहां बीमायोग्य मूल्य की गणना कर पाना कठिन हो जाता है (जैसे गृहिणियां).
  • अवयस्कों का बीमा ज्यादातर उनके भावी विकास को दृष्टिगत रखते हुए किया जाता है।

जीवन बीमा - लेखन

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®