Important Points for IC 26 - Life Insurance Finance Exam
Page 14 Of 39
Go to:
की-पर्सन (महत्वपूर्ण व्यक्ति) के जीवन पर जीवन बीमा खरीदने का सबसे प्रमुख कारण है की-पर्सन" की हानि हो जाने पर कंपनी को ऐसी हानि के समक्ष क्षतिपूर्ति करना, क्योंकि ऐसे व्यक्ति का कौशल एवं अंशदान कंपनी के अस्तित्व के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।
साझेदारी बीमा के मामले में प्रत्येक भागीदार के जीवन की आवरण राशि उस क्रय मूल्य पर निर्भर करेगी जिसका किसी भी भागीदार की मृत्यु हो जाने की स्थिति में उसके वारिसों को भुगतान करना होता है।
अविभाजित हिन्दू परिवार में कर्ता, सहदायिक (Coparceners) सदस्यों का समावेश होता है।
एमडब्ल्यूपी अधिनियम के अंतर्गत हिताधिकारी निम्नानुसार हो सकते हैं : केवल पत्नी, या - एक या अधिक बच्चे (जायज और दत्तक दोनों ही), या - पत्नी और एक या अधिक बच्चे संयुक्त रुप से
सभी मामलों के लिए आवश्यक मूल वित्तीय दस्तावेजों मेंपूरी तरह भरा गया प्रस्ताव फार्म, एजेंट की गोपनीय रिपोर्ट, वित्तीय प्रश्नावली, आदि का समावेश रहता है।