Important Points for IC 26 - Life Insurance Finance Exam

Page 20 Of 39

Go to:

  • यदि पॉलिसीधारक ने प्रत्यक्ष बीमाकर्ता के साथ संविदा निष्पादित की होती है। तो पुनर्बीमाकर्ता किसी कारणवश किसी दावे का भुगतान नहीं कर पाते तो दावे का पूरा भुगतान करने की जिम्मेदारी प्रत्यक्ष बीमाकर्ता की होती है।
  • महाविपदा बीमा किसी समय विशेष पर होने वाले वृहद् मृर्त्युत दावों की महाविपदा के समक्ष बीमा कंपनियों का संरक्षण होता है।
  • साधारणतया महाविपदा पुनर्बामा युद्ध या प्राकृतिक आपदाओं जैसे कि सुनामी, भूकंप, ज्वालामुखी, आदि के कारण होने वाले मृर्त्युता जोखिमों को आवरित नहीं करता।
  • किसी बीमा कंपनी के जीवन-चक्र में बीमांकन कार्य की लेखा परीक्षा किया जाना एक महत्वपूर्ण गतिविधि मानी जाती है।
  • प्लाज्मा रक्त का द्रव्य घटक होता है जिसमें लाल रक्त कोशिकाएं, श्वेत रक्त कोशिकाएं और प्लेटलेट्स तैरते रहते हैं।

जीवन बीमा - लेखन

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®