Important Points for IC 26 - Life Insurance Finance Exam

Page 21 Of 39

Go to:

  • रक्त कोशिकाओं में लाल रक्त कोशिकाओं, श्वेत रक्त कोशिकाएं एवं प्लेटलेट्स, रासायनिक पदार्थ और गैसों का समावेश होता है।
  • संपूर्ण रक्त कोशिका काउंट (सीबीसी) का प्रयोग करते हुए रक्त कोशिकाओं के निर्माण या विनाश से संबंधित कई सारी असमानताओं का निर्धारण किया जा सकता है।
  • एनीमिया हो जाने पर रक्त कोशिकाओं की ऑक्सीजन वाहक क्षमता कम हो जाती है।
  • जिन लोगों को थैलेसीमिया की बीमारी होती है, उन्हें हल्के या गंभीर किस्म का एनीमिया हो सकता है।
  • थैलेसीमिया के दो प्रमुख प्रकार हैःं अल्फा और बीटा, जिनका नामकरण सामान्य हीमोग्लोबिन में पायी जाने वाली प्रोटीन शृंखलाओं के दोषों के आधार पर किया गया है। इन्हें हीमोग्लोबिन-ए--दो अल्फा ग्लोबिन और दो बीटा ग्लोबिन-- के नाम से भी जाना जाता है।

जीवन बीमा - लेखन

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®