Important Points for IC 26 - Life Insurance Finance Exam

Page 32 Of 39

Go to:

  • हमारा श्वसन तंत्र सीने में स्थित होता हो और संचरण प्रणाली तथा बाहरी दुनिया के बीच गैसीय लेनदेन हेतु जिम्मेदार होता है।
  • हमारी श्वसन प्रणाली दो भागों में बंटी होती है : ऊपरी श्वसन क्षेत्र और निचला श्वसन क्षेत्र।
  • दमा एक चिरकालिक बीमारी होती है जिसमें श्वासनलियां संकरी हो जाती हैं जो सांस लेने और छोड़ने के दौरान वायु के सामान्य प्रवाह में अवरोध पैदा करती है।
  • बाह्रा दमा को ऐलर्जी वाला दमा भी कहा जाता है। अधिकांश मामलों में बचपन में ही 2 - 6 की उम्र में इस दमे की शुरुआत हो जाती है।
  • अंतःस्थ दमा आमतौर पर युवावस्था में होता है (30 वर्ष के बाद) और ज्यादातर यह गैर-ऐलर्जिक किस्म का होता है।

जीवन बीमा - लेखन

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®