Important Points for IC 26 - Life Insurance Finance Exam

Page 35 Of 39

Go to:

  • पाचन तंत्र में कई अंगों का एक समूह होता है जो पाचन प्रक्रिया के लिए जिम्मेदार होते हैं। इसकी शुरुआत भोजन के मुंह में प्रवेश करने के साथ होती है जो जाकर गुदा में रुकती है जहां से ठोस अपशिष्ट पदार्थ शरीर से बाहर निकलता है।
  • पाचन तंत्र के प्रमुख कार्यकलापों में शामिल हैं - पाचन, अवशोषण तथा मलत्याग।
  • पाचन तंत्र पाचक क्षेत्र तथा अन्य अंगों से मिलकर बना है जो भोजन का विखंडन और अवशोषण करने में शरीर की मदद करते हैं।
  • जठरांत्र प्रणाली के लक्षण बहुत ही सामान्य किस्म के होते हैं जो मामूली सी बीमारियां दर्शा सकते हैं जिनका बीमांकन की दृष्टि से कोई महत्व नहीं होता या हो सकता है बड़ी बीमारियां दर्शाते हों जिनके मामले में महत्वपूर्ण आकलन करने की जरुरत पड़ेगी।
  • मानव शरीर के हृदय एवं रक्तवाहिका तंत्र को रक्त संचरण तंत्र के नाम से भी जाना जाता है।

जीवन बीमा - लेखन

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®