Important Points for IC 26 - Life Insurance Finance Exam

Page 36 Of 39

Go to:

  • हृदय एवं रक्तवाहिका तंत्र के तीन मुख्य घटक हैं : हृदय, फेपड़े तथा रक्तवाहिकाएं।
  • मानव शरीर में हृदय एवं रक्तवाहिका की दो प्रणालियां कार्य करती हैं - फुस्फुसीय संचरण प्रणाली तथा दैहिक संचरण प्रणाली। आमतौर पर, हृदय एवं रक्तवाहिका तंत्र शब्दों का प्रयोग दैहिक संचरण प्रणाली के लिए किया जाता है।
  • हृदय दोनों फेफड़ों के बीच में वक्ष गुहा में स्थित होता है। मानव शरीर में हृदय की संरचना एक पंप के रुप में हुई है और इसे 4 कक्षों में बांटा गया है।
  • मानव हृदय में तीन प्रमुख रक्तवाहिकाएं होती हैं - धमनियां, कोशिकाएं तथा नसें।
  • मानव शरीर में "रक्तवाहिका प्रणाली" को प्रभावित करने वाली बीमारियां हृदय एवं रक्तवाहिका तंत्र की बीमारियां कहलाती हैं।

जीवन बीमा - लेखन

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®