Important Points for IC 26 - Life Insurance Finance Exam
Page 37 Of 39
Go to:
उच्च रक्त दबाव या उच्च रक्तचाप हृदय एवं रक्तवाहिका तंत्र की बीमारी का उदाहरण है जो मानव शरीर में रक्तवाहिका प्रणाली को प्रभावित करता है।
कॉरोनरी धमनी की बीमारी या सीएडी एथीरोस्क्लेरोसिस के कारण होती है जिसे धमनियों का सख्त हो जाना या उनमें रक्त के थक्के बनने के नाम से भी जाना जाता है।
वाल्वुलर हृदय की बीमारियां हृदय के वाल्वों को पहुंची क्षति या उनमें पैदा हुए दोषों के कारण होती हैं।
हृदय की जन्मजात बीमारी जन्म से पहले ही हुए हृदय के असामान्य विकास के कारण हृदय की संरचना तथा कार्य-प्रणाली में होने वाली एक समस्या है।
हृदय की अधिकांश जन्मजात बीमारियों का रोगनिदान गर्भावस्था के दौरान किये जाने वाले अल्ट्रसाउंड से हो जाता है। हृदय की कुछेक जन्मजात बीमारियों का उपचार केवल दवाओं से हो सकता है जबकि दूसरी बीमारियों के लिए शल्यचिकित्सा करनी पड़ती है।