IC24 - जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 19 Of 67
Go to:
कोई व्यक्ति अनुबंध करने में सक्षम है अगर वह वयस्कता की उम्र पर पहुँच चुका है, उसकी मानसिक स्थिति अच्छी है और किसी क़ानून के द्वारा अनुबंध करने से अयोग्य नहीं ठहराया गया है।
बच्चों की आस्थगित बीमा पॉलिसियों के तहत; अनुबंध माता-पिता या किसी कानूनी अभिभावक के साथ होता है, जो अनुबंध करने में सक्षम है।
बीमा योग्य हित उस विषय वस्तु का बीमा करने के लिए व्यक्ति का कानूनी अधिकार है जिसके साथ कानून के मुताबिक मान्यता प्राप्त कोई वैधानिक संबंध है।
सामान्य कानून के अनुसार, किसी व्यक्ति का अपने खुद के, पत्नी, बच्चों, माता-पिता के जीवन और अपनी संपत्तियों पर बीमा योग्य हित होता है इसके द्वारा वह इनका बीमा कर सकता है।
जीवन बीमा में, बीमा योग्य हित सिर्फ़ पॉलिसी लेने के समय मौजूद होना आवश्यक है। संपत्ति बीमा में, बीमा योग्य हित पॉलिसी लेने के समय और दावा करने के समय भी बीमा योग्य हित मौजूद होना आवश्यक है।