IC24 - जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 2 Of 67
Go to:
इक्विटी का मतलब है निष्पक्षता और जो सही हित-अहित के ज्ञान के लिए स्वीकार्य है।
संविधान का अनुच्छेद 245 संसद को पूरे भारत के क्षेत्र या इसके किसी भी भाग के लिए कानून बनाने का अधिकार देता है और किसी राज्य का विधानमंडल पूरे राज्य या इसके किसी भी भाग के लिए कानून बना सकता है। इस प्रकार बनाए गए कानून, संविधान और अधिनियमन जो संविधान के अनुच्छेद 372 के प्रावधानों के कारण लागू रहते हैं, संपूर्ण सांविधिक कानून बनते हैं।
कानून बड़े ही सरल शब्दों में नियमों का एक ऐसा सेट है जिसे कोई देश अपने देश के नागरिकों की गतिविधियों को विनियमित करने के लिए अधिनियमित / पारित / लागू करता है।
कानून के रत्रोतों को इस प्रकार वर्गीकृत किया जा सकता है : औपचारिक रत्रोत, ऐतिहासिक रत्रोत, कानूनी रत्रोत और साहित्यिक रत्रोत।
प्रत्यायुक्त कानून के मुख्य प्रकार हैं : काउंसिल के आदेश, मंत्रालय संबंधी कानून, स्थानीय प्राधिकरण और अन्य उपनियम तथा विविध श्रेणियां जैसे स्थानीय प्राधिकरण के आदेश आदि।