IC24 - जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 22 Of 67
Go to:
प्रस्ताव फॉर्म में प्रस्तावक द्वारा दिए गए जवाब को वारंटियों के रूप में माना जाता है।
बीमा कंपनी द्वारा जारी किए गए प्रॉस्पेक्टस में बीमा की योजनाओं का संक्षिप्त विवरण, लाभों की मुख्य बातें और प्रीमियम की दरें शामिल होती हैं।
जीवन बीमा पॉलिसियों को अन्य उपकरणों की तरह समझा जाता है। नियमों और शर्तों की व्याख्या संरचना के सामान्य नियमों को अपनाकर, निष्पक्ष और उचित तरीके से की जाती है।
बीमा कंपनियां प्रीमियम का भुगतान करने के लिए आम तौर पर नियत तारीख से 1 माह की अनुग्रह अवधि की अनुमति देती है।
अगर अनुग्रह अवधि के दौरान प्रीमियम का भुगतान नहीं किया जाता है, तो पॉलिसी व्यपगत हो जाती है।