IC24 - जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 22 Of 67

Go to:

  • प्रस्ताव फॉर्म में प्रस्तावक द्वारा दिए गए जवाब को वारंटियों के रूप में माना जाता है।
  • बीमा कंपनी द्वारा जारी किए गए प्रॉस्पेक्टस में बीमा की योजनाओं का संक्षिप्त विवरण, लाभों की मुख्य बातें और प्रीमियम की दरें शामिल होती हैं।
  • जीवन बीमा पॉलिसियों को अन्य उपकरणों की तरह समझा जाता है। नियमों और शर्तों की व्याख्या संरचना के सामान्य नियमों को अपनाकर, निष्पक्ष और उचित तरीके से की जाती है।
  • बीमा कंपनियां प्रीमियम का भुगतान करने के लिए आम तौर पर नियत तारीख से 1 माह की अनुग्रह अवधि की अनुमति देती है।
  • अगर अनुग्रह अवधि के दौरान प्रीमियम का भुगतान नहीं किया जाता है, तो पॉलिसी व्यपगत हो जाती है।

IC 24 जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®