IC24 - जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 28 Of 67
Go to:
अनुमोदित समूह योजना में कर्मचारी का अंशदान आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के अंतर्गत कर राहत के लिए पात्र हैं।
पुनर्बीमा वह प्रक्रिया है जिसमें एक सीडिंग कंपनी एक पुनर्बीमाकर्ता को जोखिम का हिस्सा देती हैं।
जीवन बीमा व्यवसाय में पुनर्बीमा को व्यापक रूप से निम्नलिखित दो शीर्षकों के अंतर्गत वर्गीकृत किया जा सकता है - वैकल्पिक : जोखिम स्तर पर एवं संधि : पोर्टफोलियो स्तर पर।
की-मैन बीमा का उद्देश्य एक मूल्यवान और महत्वपूर्ण कर्मचारी की मृत्यु के फलस्वरूप आय की हानि हेतु एक व्यापारिक कर्म की क्षतिपूर्ति करना है।
की-मैन बीमा के अंतर्गत देय राशि को पूंजीगत भुगतान या राजस्व आय के रूप में माना जा सकता है एवं तदनुसार कराधान हेतु आयकर अधिनियम का यथोचित खंड लागू होगा।