IC24 - जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 29 Of 67
Go to:
साझेदारी उन लोगों के बीच एक संबंध है जो सभी के द्वारा या सभी के लिए किसी एक के द्वारा किये गए व्यवसाय लाभ को साझा करने के लिए सहमत हैं।
साझेदारी बीमा किसी भी साझेदार की मृत्यु, से भंग होने वाली साझेदारी की स्थिति में मृतक साझेदार के हिस्से को खरीदने के लिए जीवित साझेदारों को धन प्रदान करता है।
संपत्ति' शब्द का सामान्य अर्थ है, किसी भी वस्तु का स्वामित्व। संपत्ति निम्नलिखित होती है : मूल्यवान - वास्तविक (भूमि, वाहन, भवन आदि) अथवा अमूर्त (पेटेंट, कॉपीराइट आदि) - किसी व्यक्ति अथवा इकाई के स्वामित्व (अधीन) की - जिसपर उसका, कानूनी शीर्षक अथवा स्वामित्व का अधिकार होता है।
धारा 3(36) के अनुसार 'चल संपत्ति' का अर्थ है सिवाय अचल संपत्ति के सभी प्रकार की संपत्ति।
धारा 3(26) के अनुसार 'अचल संपत्ति' में भूमि से उत्पन्न होने वाले लाभ एवं धरती से जुड़ी हुई वस्तुएं अथवा धरती से जुड़ी किसी भी वस्तु से स्थायी रूप से बांधी गई वस्तुएं शामिल हैं।