IC24 - जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 39 Of 67

Go to:

  • जीवन बीमा पॉलिसी का हस्तांतरण, पॉलिसीधारक से किसी अन्य व्यक्ति / संस्था में पॉलिसी के शीर्षक, अधिकारों एवं लाभ का अंतरण होता है।
  • हस्तांतरण केवल पृष्ठांकन के ज़रिए किया जा सकता है तथा बीमाकर्ता को इसकी लिखित सूचना प्रस्तुत करना पड़ती है।
  • बीमाकर्ता को हस्तांतरण रिकार्ड़ करना चाहिए एवं एक लिखित पावती भेजनी चाहिए।
  • हस्तांतरण, संपूर्ण अथवा नियमबद्ध हो सकता है।
  • हस्तांतरण की सूचना, बीमाकर्ता को हस्तांतरणकर्ता अथवा हस्तांतरिति द्वारा प्रस्तुत की जा सकती है।

IC 24 जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®