IC24 - जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 46 Of 67
Go to:
आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 2 (24) आमदनी के साथ साथ लाभ, मुनाफा, लाभांश, पूंजीगत लाभ, परिलाभ आदि के सहित आय को परिभाषित करती है।
आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 2(7), एक व्यक्ति के रूप में "निर्धारिती" को परिभाषित करती है जिसके संबंध में अधिनियम के अंतर्गत कोई भी कार्यवाही उसकी आय या किसी अन्य व्यक्ति जिसके संबंध में वह निर्धारण योग्य है, की आय के निर्धारण के लिए की गई है,
जिस वर्ष की आय पर कर लगाया जाता है, उसे 'गत वर्ष' कहा जाता है।
निर्धारण वर्ष वह वर्ष है जिसमें पूर्व-वर्ष की आय का, कराधान के लिए निर्धारण किया जाना है।
आयकर अधिनियम, 1961 के अंतर्गत 'व्यक्ति' का मतलब प्राकृतिक व्यक्ति अर्थात मानव होना चाहिए। इसमें नर, मादा, नाबालिग या अस्वस्थ मन के व्यक्ति भी शामिल होंगे।